मुरादाबाद की टीम ने सेमीफाइनल में फिरोजपुर मंडल को 3-2 से हराया
मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। दो दिवसीय अंतर मंडलीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का शुभारम्भ सोमवार को रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में हुआ। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ, मुरादाबाद, फिरोजपुर मण्डल एवं जगाधरी वर्कशाप की टीम ने प्रतिभाग किया।
लखनऊ मंडल ने सेमीफाइनल में जगाधरी वर्कशाप को 3-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। मुरादाबाद की टीम ने सेमीफाइनल में फिरोजपुर मंडल को 3-2 से हराया। चैम्पियनशिप का फाइनल मंगलवार को लखनऊ एवं मुरादाबाद मण्डल के मध्य होगा। प्रतियोगिता का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मण्डल खेल अधिकारी सचिन कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक चेतन तनेजा, जिला सचिव हे.हे. संघ मुरादाबाद योगेन्द्र गौतम व राजेन्द्र शर्मा खेल सचिव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन राजेन्द्र शर्मा, खेल सचिव ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र