संदीप ने की शानदार गेंदबाजी, मेगा टेंड ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को हराया

 


लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेगा टेंड क्रिकेट क्लब ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में मेगा ट्रेंड के संदीप पासवान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर चार विकेट झटके।

सेंट्रल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 161 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पांडेय ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं अपनी टीम में सर्वाधिक 51 रन हिमांशु शर्मा ने बनाये, जबकि अंकित नारायण ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं कार्तिक सिद्धु ने 13 रन बनाये। जवाब में मेगा ट्रेंड क्रिकेट क्लब ने मात्र पांच विकेट गवांकर 20वें ओवर में ही 162 रन बना लिये और मैच को पांच विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज निर्भय चौरसिया मात्र पांच रन बना पाये। विकास मौर्य ने आठ चौका और तीन छक्का की मदद से 52 बाल पर अपनी टीम में सर्वाधिक 65 रन बनाये। वहीं राज नाविक ने 27 रन का योगदान दिया, जबकि राज यादव ने 22 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित