अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स ने #शीबिलीववीबिलीव की शपथ ली

 


नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो उनकी नजरें जीत पर होती हैं लेकिन 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने मैच के दौरान दोनों टीमों के मन में एक अलग और बड़ा लक्ष्य था।

भारतीय खेल इतिहास में एक दुर्लभ अवसर उस समय आया जब दो विरोधी टीमों के प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने एक साझा मिशन के लिए हाथ मिलाया। और यह साझा मिशन - #शीबिलीववीबिलीव का संदेश फैलाना, महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन करना और आत्म-विश्वास के महत्व पर जोर देना था क्योंकि इसी के दम पर कोई भी सफल हो सकता है और वो चाहे क्रिकेट का मैदान हो या आम ज़िंदगी, हर कोई अपना सपना सच कर सकता है।

दोनों टीमों की कप्तानों-मेग लैनिंग और एलिसा हीली ने महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाने के लिए सिक्का उछालते समय # शीबिलीववीबिलीव संदेश वाला एक बैनर अपने हाथों में ले रखा था।

# शीबिलीववीबिलीव अभियान को लेकर लीग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने कहा, हम दोहराना चाहते हैं कि हम खेल और जीवन में अपने सपनों को पूरा करने के हर महिला के अधिकार में विश्वास करते हैं। ऊपर उठने की भावना का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट एक आदर्श मंच है। जीत का दावा करने के लिए सभी बाधाएं पार करनी होती हैं और हमारा मानना है कि महिलाओं को (जीवन के सभी क्षेत्रों में ) हर दिन खुद को नया रूप देना होता है। इस महिला दिवस पर दो टीमों का एक साथ आना उस आम दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम युवा लड़कियों के लिए एक तरह के भविष्य को अपनाने के लिए साझा करते हैं।”

इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, खेल सभी के लिए है। हमारा खेल-क्रिकेट, महिलाओं के लिए एक लंबा सफर तय कर चुका है और विमेंस प्रीमियर लीग ने अब तक अपने दो सीज़न में ही इसे बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किसी भी युवा लड़की के लिए टीवी पर या स्टेडियम में इस रोमांचक टूर्नामेंट को देखना, उन्हें आशा देता है कि वे भी एक दिन इस तरह मंच पर हो सकते हैं, और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

8 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला यूपी वारियर्स से हुआ। मैच के अंत में मैदान का चक्कर लगाते समय दोनों टीमों की सदस्य # शीबिलीववीबिलीव बैनर थामे हुए थीं। फिर सबने इस महत्वपूर्ण दिन पर स्टेडियम में आने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील