मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का निधन

 


मुंबई, 10 जून (हि.स.)। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष अमोल काले का 47 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। काले, एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के सदस्य सूरज समत के साथ नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देख रहे थे।

अक्टूबर 2022 में विश्व कप चैंपियन संदीप पाटिल को एक करीबी मुकाबले में हराने के बाद काले को एमसीए अध्यक्ष चुना गया था। आगामी सत्र से मुंबई के सीनियर पुरुष मैच फीस को दोगुना करने के एमसीए के फैसले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

नागपुर से आने वाले काले एक दशक से भी ज़्यादा समय से मुंबई में रह रहे थे और उन्होंने कई तरह के व्यवसाय स्थापित किए। उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता था।

एमसीए के मामलों की कमान संभालने के अलावा काले इस साल की शुरुआत में शुरू की गई टेनिस-बॉल फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सह-प्रमोटर भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील