महापौर कप : एनसीआर, म्योहॉल हॉस्टल, देव एकेडमी व स्पोर्ट्स स्टेडियम सेमीफाइनल में
--खेलो प्रयागराज महापौर कप के जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में कई टीमों ने दिखाए प्रदर्शन
प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल के ग्राउंड में नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्रायोजित “खेलो प्रयागराज महापौर कप“ के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार काे कई टीमों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीते।
पुरुष वर्ग में जनपद की कुल 26 टीमों ने व महिला वर्ग में कुल 6 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर को 25-18 व 25-20 अंकों से, म्योहॉल ट्रेनीज सेंटर ने हिंदुस्तान वॉलीबाल क्लब अशोक नगर को 25-17 व 25-19 अंकों से, देव पब्लिक स्कूल ने आर्या नगर वॉलीबाल क्लब को 25-23 व 25-20 अंकों से, देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने पुलिस लाइंस क्लब को 25-23 व 25-21 अंकों से, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने देव पब्लिक स्कूल चाका को 25-18 व 25-20 अंकों से, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब को 22-25, 25-21 और 25-18 अंको से, म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 25-22 व 25-21 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं विधि व प्रकोष्ठ विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के सह संयोजक सुशील मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वही महिला वर्ग के खेले गए मैचों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज को 25-23 व 25-21 अंको से, पतंजलि ऋषिकुल स्कूल तेलियरगंज ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 25-16 व 25-18 अंकों से, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज ने महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को 25-14 व 25-17 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, अकांत गुप्ता, धनंजय राय, असफाक अहमद, संतोष भास्कर व नृपजीत सचान आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, अध्यक्ष प्रभात राय, विजया सिंह, डॉ.वीर सिंह, संजय राय, आशीष कन्नौजिया, रणविजय सिंह, सतेंद्र सिंह व योगेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
महासचिव ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। पुरूष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के बीच खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र