मास्टर इलेवन ने चैलेंजर ट्रॉफी का दूसरा मैच जीता

 




झांसी, 14 अप्रैल(हि.स.)। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही चैलेंजर ट्रॉफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रविवार को रेलवे इलेवन और मास्टर इलेविन के बीच खेला गया। इसमें मास्टर इलेवन ने रेलवे इलेवन को 88 रनों के भारी अंतराल से हरा दिया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले मास्टर इलेवन ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मास्टर इलेवन की ओर से महेंद्र सिंह यादव ने शानदार 48 रन, प्रभात यादव ने 36 व महेंद्र सेमरी ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं रेलवे रेलवे की ओर से सचिन, रोहित कुमार व राजेंद्र कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे इलेवन की टीम नो ओवर में ही 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रेलवे इलेवन की ओर से सचिन ने 23, सूरज मिश्रा ने 18 व धीरेंद्र ने 14 रन बनाए। मास्टर इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट और शिव, प्रभात यादव, महेंद्र सेमरी, बिपिन व्यास ने 2–2 विकेट व डॉ. खुर्शीद हसन ने 1 विकेट की सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मनोज यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, राकेश साहू, राजीव पाल, राजू यादव, शीलेंद्र सिंह, अरविंद राजपूत, मनोज बॉडी, शुभम खरे आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप