चोट के चलते मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, युवा गेंदबाज जोश हल टीम में शामिल

 


नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। इंग्लैंड टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज के बचे दो मैचों के लिए उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जोश हल को टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को एक बयान में बताया कि इंग्लैंड पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेष मैचों से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि स्कैन में उनकी दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई है। वुड की जगह लीसेस्टरशायर के 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हल को 29 अगस्त से लॉर्ड्स में और 6 सितंबर से केनिंगटन ओवल में होने वाले शेष दो टेस्ट मैचों के लिए पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है।

मार्क वुड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

---------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / सुनीत निगम