मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सौ खिलाड़ी सम्मानित

 


मुरादाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ताइक्वांडो, रोल बाल, स्केटिंग, बास्केटबाल, योगा, एरोबिक, जूडो, आर्मरेसलिंग आदि खेलो के सौ खिलाड़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका पूजा अग्रवाल, डाॅ. अनंत अग्रवाल व क्षेत्रीय ओलंपिक सचिव डाॅ. अजय पाठक, सीए गौरव गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला ताइक्वांडो एवं रोल बाल संघ के सचिव शाहवेज अली ने किया। शाहवेज अली ने बताया कि इसी के साथ जिले के सर्वोत्तम प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिसमे फिरोज खान, मोहित चौधरी, परमेश चरन, सुरेश चिल्लर, मयंक कश्यप, सुमित शर्मा, केशव थापा, शोभित भारद्वाज, रिम्पी सिंह, तरुण यादव, बरखा, संदीप कुमार, रोहित कुमार आदि को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी सचिन सैनी को भारत सरकार द्वारा रोल बाल खेल से नौकरी मिलने पर बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों में आशीष सिंह, अंजलि गौतम, वैष्णवी, पीहू सिंघल, युग अग्रवाल, वेदांगा यादव, वैकुंठ यादव, अर्णव, कृष्णा कुमार, विराज कपूर, चंद्रकांत, दिया देओल, इरा अग्रवाल, अक्षिता, अलिश्बा, साहिना, जेबा खान, मोहम्मद काशिफ, यश दिवाकर, गुनी चौधरी, मान्या शर्मा, फलक अरशद आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आरएसडी समूह के निदेशक डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. जी कुमार, डाॅ. अजय शर्मा, डाॅ .गौरव कुमार, गरिमा शर्मा, अभिषेक शर्मा, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल