महिला हाकी : उप्र पुलिस ने शांति फाउंडेशन को हराया
लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)।
लखनऊ हाकी लीग सीनियर महिला चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार को हुई। पहले दिन दो मैच खेले
गये। पहले मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शांति फाउंडेशन ट्रस्ट को 9-0 से मात दे दी।
वहीं दूसरे मैच में साइ लखनऊ ने स्पोर्टस हास्टल को 4-0 से हराया।
साई लखनऊ और स्पोर्टस
हास्टल के बीच टक्कर कांटे का रहा। पहले और दूसरे हाफ तक तो कोई भी टीम गोल नहीं कर
सकी, लेकिन तीसरे हाफ में साइ लखनऊ ने एक गोलकर बढ़त बना ली। इसके बाद अभी स्पोर्टस
हास्टल बराबरी करने के लिए कसम-कस कर रही थी कि इसी बीच चौथे हाफ के 47वें मिनट,
50वें मिनट और 52वें मिनट में गोल कर साइ की टीम ने चार-शून्य से मैच को जीत लिया।
वहीं दूसरा मैच शुरू
से ही एकतरफा रहा और उप्र पुलिस की टीम ने पहले हाफ के तीसरे मिनट में ही पहला गोल
दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद तुरंत छठें मिनट में भी एक गोल दाग दिया। 15वें मिनट में
तीसरा गोल दाग दिया और शांति फाउंडेशन की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ
में भी उप्र पुलिस ने तीन गोल किये, तीसरे हाफ में दो गोल और चौथे हाफ में एक गोल कर
मैच को 9-0 से जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा