लखनऊ में शुरू हुई 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 एथलेटिक्स चैंपियनशिप
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। यह प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक पांच दिन तक चलेगी, जिसमें देश भर की 41 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 1594 एथलीट और 221 कोच व मैनेजर इस राष्ट्रीय मंच पर भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन, विद्या भारती, डीएवी और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की टीमें भी शामिल हैं।
लखनऊ डिवीजन के ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह चैंपियनशिप बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। निर्णायक मंडल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित 20 राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ और राज्य स्तर पर कार्यरत 35 अनुभवी कोच शामिल हैं।
प्रतियोगिता में एथलीट कुल 19 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। दौड़ में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर शामिल हैं। इसके अलावा 110 मीटर और 400 मीटर की बाधा दौड़ भी आयोजित होगी। कूद स्पर्धाओं में ऊंची कूद, लंबी कूद, त्रि-कूद और पोल वॉल्ट शामिल हैं। फेंक स्पर्धाओं में गोला, चक्का, हैमर और भाला क्षेपण की प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही 4x100 मीटर और 4x400 मीटर रिले दौड़ के साथ बालक वर्ग के लिए 5000 मीटर और बालिका वर्ग के लिए 3000 मीटर पैदल चाल भी आयोजित होगी।
आयोजकों ने शहर में खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और परिवहन की पूरी व्यवस्था की है। 50 से अधिक बसों और छोटी गाड़ियों के माध्यम से परिवहन का इंतजाम किया गया है, जबकि होटलों में पर्याप्त कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। इस तरह लखनऊ शहर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam