उत्तर प्रदेश तलवारबाजी चयन प्रतियोगिता : लखनऊ की अर्चिता और अनुश्री ने जीते स्वर्ण
लखनऊ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ की अर्चिता और अनुश्री ने उत्तर प्रदेश तलवारबाजी चयन प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान के लिए स्वर्ण पदक दिलाए। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में चौक स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने किया। इस मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमिताभ राव भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जूनियर व सीनियर तलवारबाजी टीम का चयन होगा। राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता गुवाहाटी में 28 से 31 जनवरी 2024 तक होगी।
पहले दिन जूनियर बालिका फॉयल में लखनऊ की अर्चिता ने स्वर्ण, कानपुर की त्रिशा ने रजत जीता। आगरा की अनुष्का व बाराबंकी की शिखा को कांस्य पदक मिला। जूनियर बालिका ईपी में लखनऊ की अनुश्री ने स्वर्ण पदक जीता। जौनपुर की स्नेहा ने रजत जीता। आगरा की महक व लखनऊ की स्वर्णिमा को कांस्य पदक मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन