हाकी : नार्दर्न रेलवे ने केडी सिंह को दी मात
लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। हाकी लीग सीनियर मेन चैंपियनशिप में बुधवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में नार्दर्न रेलवे ने के.डी. सिंह बाबू सोसाइटी को 3-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने आर्मी इंजीनियर्स को 5-1 से मात देकर बढ़त बना ली।
पहले मैच में नार्दर्न रेलवे और के.डी सिंह के बीच 15 मिनट तक कांटे का टक्कर चलता रहा। कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 16वें मिनट में नार्दर्न रेलवे की टीम ने पहला गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे हाफ में ही 28वें मिनट में एक गोल और दागकर नार्दर्न रेलवे की टीम आगे निकल गयी। तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। चौथे हाफ में 50वें मिनट में नार्दर्न रेलवे की टीम ने पुन एक गोल कर मैच को 3-0 से जीत लिया।
वहीं दूसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह की टीम ने पहले हाफ के 13वें मिनट में ही पहला गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे हाफ में दो गोल किये, तीसरे और चौथे हाफ में एक-एक गोल किये, जबकि इंजीनियर्स आर्मी की टीम दूसरे हाफ में एक गोल कर सकी। इस मैच में गुरु गोविंद सिंह की टीम ने 5-1 से विजय हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा