लार्ड्स यूनिवर्सिटी अलवर ने माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाडा पर बड़ी जीत दर्ज की
झुंझुनूं, 29 जनवरी (हि.स.)। श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में लार्ड्स यूनिवर्सिटी अलवर ने माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाडा को 86 रन से रौंदते हुए बड़ी जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। विकास सिकरवार के शानदार अर्धशतक की बदौलत लार्ड्स यूनिवर्सिटी ने 8 विकेट खोकर 155 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन विकास के पंजे की बदौलत माधव युनिवर्सिटी की टीम 69 रन पर सिमट गई।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुई नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टिबड़ेवाला ने किया। इस टूर्नामेंट में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला लार्ड्स यूनिवर्सिटी अलवर और माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाड़ा के बीच खेला गया। लार्ड्स यूनिवर्सिटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास सिकरवार के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। लार्ड्स यूनिवर्सिटी की ओर से विकास सिकरवार ने 52 गेंद पर 8 चौके व एक छक्के के साथ 69 रन बनाए, जबकि श्याम ने 32 गेंद पर 31 रन, आयुष त्यागी ने 23 गेंद पर 21 रन बनाए। माधव यूनिवर्सिटी की ओर से ललित ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और जयंती ने 1 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
156 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाड़ा की टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहित ने पहले ओवर में ही एक चौके व छक्के के साथ अपने इरादे जाहिर कर दिए। लेकिन, दूसरे ओवर में विकास ने मोहित समेत तीन बल्लेबाजों के विकेट चटकाते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सागर गौतम ने अंत तक एक छोर संभालते हुए 38 रन बनाए, लेकिन विकास और आयुष की घातक गेंदबाजी के आगे दूसरे छोर पर बल्लेबाज टिक नहीं पाए और माधव यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 14.3 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकास ने 3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट और आयुष त्यागी ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लेकर लार्ड्स यूनिवर्सिटी की 86 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। मंगलवार से टूर्नामेंट के 7 मैदानों पर मैच करवाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर