चीन ओपन में भाग लेने के लिए लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से किया अपने वीजा मुद्दे को हल करने का आग्रह

 


नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय शटलर और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर से जापान और चाइना ओपन में भाग लेने के लिए वीजा मुद्दों को हल करने का आग्रह किया है।

दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने कहा कि उनकी टीम ने 10 अक्टूबर को जापान के वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें वीजा नहीं मिला है।

लक्ष्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मुझे शनिवार को जापान और चाइना ओपन की यात्रा करनी है। मैंने और मेरी टीम ने 30/10/23 को जापान के वीज़ा के लिए आवेदन किया था। हमें अभी भी वीज़ा नहीं मिला है। मुझे चीन के वीज़ा के लिए भी आवेदन करना है। मेरे, मेरे कोच और फिजियो के लिए वीजा की तत्काल उपलब्ध कराने की कृपा करें। कृपया अनुराग सर, पीएम मोदी जी और विदेशमंत्री जी मदद करें।''

चाइना मास्टर्स 21 से 26 नवंबर तक शेन्ज़ेन में आयोजित किया जाएगा।

नवंबर में भारत की बैडमिंटन प्रतिभाएं कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। कई शटलर 14 से 19 नवंबर तक जापान मास्टर्स और 21 से 26 नवंबर तक चाइना मास्टर्स में भाग लेंगे।

लक्ष्य ने आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2023 में भाग लिया था। दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ग्लेज़ एरेना के बैडमिंटन कोर्ट पर 54 मिनट तक चले मैच में बैडमिंटन रैंकिंग में 44वें स्थान पर मौजूद फ्रांस के अर्नाड मर्कले से 21-15, 21-18 से हार गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील