लक्ष्य मिश्रा ने केंद्रीय विद्यालय स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

 














- बैंगलोर के जलाहल्ली में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित हुई केंद्रीय विद्यालय स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। थापा ताइक्वांडो क्लब मुरादाबाद के लक्ष्य मिश्रा ने केंद्रीय विद्यालय स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि 52वीं केंद्र विद्यालय स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 बैंगलोर के जलाहल्ली में 06 नवम्बर से 10 नवंबर तक आयोजित हुई, जिसमें लक्ष्य मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार फाइट जीतकर फाइनल में जगह बनाई व रजत पदक अपने नाम किया। मुरादाबाद पहुंचने पर लक्ष्य को फूलों का हार पहनाकर तथा ताइक्वांडो की टी-शर्ट प्रोत्साहन के रूप में देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शाहवेज अली व एकेडमी के कोच केशव थापा, प्रियांशु रस्तोगी ने लक्ष्य का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश