कुनाल ने बॉडी बिल्डिंग में बटोरी दोहरी सफलता
May 14, 2025, 19:39 IST
मुरादाबाद, 14 मई (हि.स.)। मुरादाबाद निवासी कुनाल ने बॉडी बिल्डिंग में दोहरी सफलता अर्जित की है। कुनाल ने नई दिल्ली में आयोजित मसलमेनिया इंडिया नेचुरल टूर प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर पदक जीता है।
कुनाल ने क्लासिक फिजिक कैटेगरी में गोल्ड व मेंस फिजिक वर्ग में सिल्वर पदक जीता है। पदक जीतकर शहर लौटे कुनाल को बुधवार को उनकी जिम में सम्मानित किया गया। कुनाल ने उपलब्धि का श्रेय कोच व परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग में भारत के लिए पदक जीतना चाहते हैं। इसके लिए वह हर रोज तीन घंटे जिम में पसीना बहाते हैं। उन्होंने पांच साल पहले जिम करना शुरू किया था। पिता सुनील कुमार ने भी बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल