खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 : आइस हॉकी में आर्मी पुरुष और लद्दाख महिला टीमों की दमदार शुरुआत

 


लेह (लद्दाख), 20 जनवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 के आइस हॉकी मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार को जोरदार अंदाज में हुई, जहां डिफेंडिंग चैंपियन लद्दाख महिला टीम और आर्मी पुरुष टीम ने अपने-अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर खिताबी इरादे जता दिए। इसके अलावा आईटीबीपी और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भी जीत के साथ प्रतियोगिता में सकारात्मक आग़ाज़ किया।

खेलों के छठे संस्करण का भव्य उद्घाटन नवांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम में पारंपरिक संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के बीच हुआ। इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद आर्मी और लद्दाख पुरुष टीमों के बीच एक प्रदर्शनी आइस हॉकी मैच भी खेला गया।

लद्दाख चरण में आइस हॉकी और आइस स्केटिंग की प्रतियोगिताएं 26 जनवरी तक चलेंगी। यह तीसरी बार है जब लद्दाख इन शीतकालीन खेलों की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का स्नो लेग बाद में गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित किया जाएगा।

महिला वर्ग में लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर पर खेले गए मुकाबलों में ग्रुप बी में आईटीबीपी ने राजस्थान को 6-0 से हराया। वहीं ग्रुप ए में मेज़बान लद्दाख महिला टीम ने तेलंगाना को 19-1 से करारी शिकस्त दी। लद्दाख की पद्मा देसल ने पाँच गोल किए, जबकि पद्मा चोरोल ने तीन गोल दागे।

पुरुष वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन आर्मी ने ग्रुप ए के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 5-1 से पराजित किया। ग्रुप बी में आईटीबीपी पुरुष टीम ने राजस्थान को 16-0 से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय