खालिद महमूद ने बीसीबी निदेशक पद से दिया इस्तीफा

 


नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद ने बुधवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

क्रिकबज के अनुसार, 2013 में गाजी अशरफ हुसैन के खिलाफ चुनाव जीतने वाले महमूद ने तीन बार बीसीबी निदेशक के रूप में कार्य किया, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति नजमुल हसन के पद छोड़ने के बाद देश में हुए राजनीतिक बदलाव के कारण उन्हें अपना नवीनतम कार्यकाल पूरा करने से पहले इस्तीफा देना पड़ा, जिसका बोर्ड के मामलों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।

महमूद ने पहले कई वर्षों तक बीसीबी के खेल विकास अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और उनके कार्यकाल में बांग्लादेश अंडर -19 टीम ने 2020 में आईसीसी अंडर -19 टूर्नामेंट जीता।

इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के साथ-साथ विभिन्न अवसरों पर टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया।

महमूद और नजमुल के अलावा कई अन्य बोर्ड निदेशकों ने भी पद छोड़ने का फैसला किया, जिनमें जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे