कजाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक का पहला पदक जीता

 




पेरिस, 27 जुलाई (हि.स.)। कजाकिस्तान ने शनिवार को पेरिस 2024 ओलंपिक का पहला पदक जीता, जब उसने चेटेउरौक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मैच में जर्मनी को 17-5 से हराया।

कजाख निशानेबाज एलेक्जेंड्रा ले और इस्लाम सतपायेव ने पहला राउंड 21.4-20.7 से जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली। जर्मनी की अन्ना जानसेन और मैक्सिमिलियन उलब्रिच 3-3 और 4-4 से बराबरी करने में सफल रहीं लेकिन कभी बढ़त नहीं ले सकीं

ले और सतपायेव ने अगले तीन राउंड जीतकर स्कोर 10-4 कर दिया। हालाँकि जर्मनों ने बराबरी हासिल की , लेकिन अंत में कज़ाकों ने एक आरामदायक जीत हासिल की।

बाद में चीन ने इस स्पर्धा के फाइनल में कोरिया गणराज्य, को हराकर पेरिस खेलों का पहला स्वर्ण जीता।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे