कात्यायनी का यूपी अंडर-19 टीम में चयन
Sep 28, 2024, 21:22 IST
प्रयागराज, 28 सितम्बर (हि.स.)। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु कात्यायनी पाठक का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टीम में हुआ है। कात्यायनी की कोच स्वाति सिंह के अनुसार यूपी टीम एक से आठ अक्टूबर तक चंडीगढ़ में अपने सभी मुकाबले खेलेगी। कात्यायनी दाहिने हाथ की बल्लेबाज होने के साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। उत्तर प्रदेश का पहला मैच एक अक्टूबर को बंगाल से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र