कराटे : ज्ञानेश ने जीते चार स्वर्ण, भाविनी, इशिता को दोहरा स्वर्ण
-लखनऊ जिला कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर कराटे प्रतियोगिता
लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। ज्ञानेश कुमार सिंघल ने लखनऊ जिला कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर कराटे प्रतियोगिता में दम दिखाते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में भाविनी शर्मा, इशिता वर्मा, जय भारत दुबे व नित्या सिंह ने दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तकनीकी निदेशक संतोष कुमार, संयुक्त सचिव अशोक कुमार पाल, उपाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी मौजूद रहे।
इस चैंपियनशिप के स्वर्ण व रजत पदक विजेता लखनऊ में आगामी 20 व 21 अप्रैल को होने वाली यूपी स्टेट कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर कराटे प्रतियोगिता में लखनऊ टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। चैंपियनशिप में ज्ञानेश कुमार सिंघल ने पुरुष सीनियर व्यक्तिगत काता, पुरुष सीनियर कुमिते (55 किग्रा से कम), पुरुष काता (18-21 वर्ष) व पुरुष कुमिते (18-21 वर्ष, 55 किग्रा से कम) में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
भाविनी शर्मा ने बालिका व्यक्तिगत काता (16-17 वर्ष) और बालिका कुमिते (16-17 वर्ष, 53 किग्रा से कम), इशिता वर्मा ने बालिका व्यक्तिगत काता (14-15 वर्ष) व बालिका कुमिते (14-15 वर्ष, 61 किग्रा से कम), जय भारत दुबे ने पुरुष सीनियर कुमिते (60 किग्रा से कम) पुरुष कुमिते (18-21 वर्ष, 60 किग्रा से कम) और नित्या सिंह ने महिला कुमिते (18-21 वर्ष, 45 किग्रा से कम) और महिला सीनियर व्यक्तिगत काता में दोहरे स्वर्ण पदक जीते।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप