अपडेट- विश्व कप : धर्मशाला में शनिवार को होगी न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की भिड़ंत
धर्मशाला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी विश्व क्रिकेट कप के लीग मैच में शनिवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं। धर्मशाला में होने वाला यह मैच रोमांचक होने वाला क्योंकि फिलहाल यह दोनों टीमें टेबल प्वाइंट पर तीसरे और चौथे नम्बर पर हैं। ऐसे में यह दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टेबल प्वाइंट पर अपनी स्थिति और बेहतर करना चाहेंगी।
इस विश्व कप का धर्मशाला में न्यूजीलैंड की टीम का यह दूसरा मैच है। जबकि आस्ट्रेलिया शनिवार को धर्मशाला में विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगा। न्यूजीलैंड की टीम बीते 22 अक्टूबर को भारत के साथ यहां अपना लीग मैच खेल चुकी है जिसमें उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
धर्मशाला में शनिवार को खेले जाना वाला यह मैच दिन का है जो सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।
उधर धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। शनिवार को अवकाश होने के चलते इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ रहने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक बेहतर क्रिकेट देखने को मिलती है। ऐसे में उम्मीद है कि कल के इस मैच में दर्शकों को एक बेहतर मैच देखने को मिलने वाला है।
धर्मशाला में कंगारूओं को हरा चुके हैं कीवी
वहीं अगर बात धर्मशाला में न्यूजीलैंड की टीम की करें तो वह कंगारूओं पर भारी रही है। इससे पहले कंगारूओं को कीवियों ने रोमाचंक मुकाबले में हराया है। इससे पहले इसी मैदान पर आईसीसी टी-20 वल्र्डकप-2016 में दोनों टीमों में रोमाचंक मुकाबला देखने को मिला था। जिसे न्यूजीलैंड ने अंतिम समय में आठ रनों से जीतकर अपने नाम किया था। मौजूदा वल्र्ड कप में कीवी टीम ने भारत को छोड़कर अपने सभी चार मैच बेहतरीन तरीके से जीते हैं, जिसमें बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है।
वहीं टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैच हारने के बाद अब कंगारू भी लय में लौट आए हैं, और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने शानदार कमबैक कर टेबल प्वांइट पर चैथे स्थान पर जगह बना ली है। ऐसे में शनिवार को धर्मशाला में एक बार फिर से रोमाचंक मुकाबला देखने को मिलेगा।
तीसरे और चौथे नम्बर की इन दोनों टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम बीते 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत के साथ मैच खेल चुकी है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब आॅस्ट्रेलिया की टीम जिस तरह से बेहतर फाॅर्म में आ चुकी है उससे 28 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। यह दोनों टीमें टेबल प्वाइंट पर तीसरे और चैथे नम्बर पर आ चुकी हैं। आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों के बाद संभलते हुए शानदार कमबैक किया है तथा चैथे नम्बर पर जगह बना ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील