ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के लिए हम तैयार: टॉम लेथम
भारत से मिली हार से उभरने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी न्यूजीलैंड
धर्मशाला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लेथम ने कहा कि भारत के साथ मैच के बाद हल्का ब्रेक था, लेकिन अब टीम पूरी तरह से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। ऑस्ट्रेलिया विश्व की एक बेहतरीन टीम है। यह मैच रोमाचंक होने वाला है।
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लेथम ने यहां पत्रकारों से कहा कि पिछले तीन मैचों में महत्वपूर्ण क्रिकेट खेला है, जिससे एक बार फिर साबित किया है कि वह क्यों बड़ी टीम है। उन्होंने कहा कि टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन एक टीम की रूप में हम हर तरह की क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा से मिलने का मौका मिला है। इस दौरान मोनेस्ट्री में भी जाना हुआ है ये अनुभव बहुत अच्छा रहा है। कीवी कैप्टन ने कहा कि अब दिन में मैच होना है, ऐसे में स्थितियां अलग रहेगी। बावजूद इसके पहले से एक मैच खेलने का यहां पर लाभ मिलेगा। यहां पर मैच खेलने के साथ ही लम्बा समय बिताया है, ऐसे में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज हर टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी में करने में सक्षम है, ऐसे में शनिवार के मैच में महत्वपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
लेथम ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया की गेम्स को देखते हुए अब टीम ने प्लान तैयार किया है। कल का मैच हमारे लिए भी महत्वपूर्ण रहने वाला है, हमने भारत के साथ पिछला मैच हारा है। ऐसे में हम एक बार फिर से टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम मैच प्लान के तहत उतरेंगे और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का सिलसिला जारी रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनील