न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया का मैच कल, दोनों टीमों ने बहाया पसीना

 


धर्मशाला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला के एचपीसीए मैदान पर शनिवार को विश्व कप का एक बड़ा मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। मैच से पहले दाेनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अभ्यास कर पसीना बहाया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुक्रवार सुबह ही धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मैदान की परिस्थितियों को समझने का प्रयास किया और बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का जमकर अभ्यास भी किया। नेट प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी और टीम के कप्तान पैट कम्मिन्स गेंदबाजी करते देखे गए।

वहीं दोपहर बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भी मैच से पहले जमकर पसीना बहाया। न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी हालांकि पिछले 23 अक्टूबर से धर्मशाला में लगातार नैट प्रैक्टिस कर रहे थे। न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान धर्मशाला की वादियों में रिलैक्स मूड़ में रही है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को इसी मैदान पर मुकाबला होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनील