ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पंहुची धर्मशाला, 28 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला

 




धर्मशाला, 26 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने आईसीसी विश्व कप के लीग मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम वीरवार को धर्मशाला पहुंच गई। वीरवार दोपहर बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पर पंहुची, जहां से टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधा होटल रेडिसन ब्लू पंहुची।

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी विश्व क्रिकेट कप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच भी दर्शकों के लिए क्रेज वाला है। धर्मशाला को मिले पांच मैचों में 28 अक्टूबर को यहां अंतिम मैच खेला जाना है। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार को करेंगी अभ्यास

धर्मशाला पंहुचने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम कल शुक्रवार को नैट प्रैक्टिस के अलावा मैदान में भी पसीना बहाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सुह के सत्र में नौ बजे से दोपहर एक बजे तक प्रैक्टिस करेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। इस दौरान टीम के खिलाड़ी जहां नैट पर प्रैक्टिस करेंगे वहीं मैदान में भी करीब तीन घंटे तक पसीना बहाऐंगे।

तीसरे और चौथे नम्बर की इन दोनों टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम बीते 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत के साथ मैच खेल चुकी है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया टीम जिस तरह से बेहतर फाॅर्म में आ चुकी है उससे 28 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। यह दोनों टीमें टेबल प्वाइंट पर तीसरे और चौथे नम्बर पर आ चुकी हैं। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों के बाद संभलते हुए शानदार कमबैक किया है तथा चौथे नम्बर पर जगह बना ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील