आईसीसी विश्व कप : रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी पांच रनों से शिकस्त, रचिन रविंद्र का शतक भी नही आया काम
389 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम बना सकी 383 रन
धर्मशाला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी वन-डे विश्व कप के शनिवार को धर्मशाला में खेले गए रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रनों से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की ओर से शतक लगाने वाले आलरांडर रचिन रविंद्र का शतक भी न्यूजीलैंड के काम नही आ सका। हालांकि निर्धारित 50 ओवरों का यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद तक हार जीत का रोमांच बना रहा। न्यूजीलैंड की टीम ने 389 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 383 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में सबसे अधिक 116 रन बनाए जिसमें नौ चैके और पांच छक्के शमिल थे। इसके अलावा नीशम ने 58 और डैरेल मिचेल ने 54 रनों का योगदान दिया। बावजूद इसके न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद हांलाकि न्यूजीलैंड अभी भी टेबल प्वांइट पर तीसरे नम्बर पर बरकरार है जबकि आस्ट्रेलिया चैथे नम्बर पर आ चुका है।
उधर आस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर एडम जैंपा ने तीन जबकि तेज गेंदबाज पैट कंमिन्स और हेजलवुड ने दो-दो तथा मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।
वहीं इससे पहले डेविड वार्नर और टेªविस हेड और बाद में ग्लैन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के समक्ष 389 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने 50वें ओवर में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर टेªविस हेड ने जहां शतक जड़ा, वहीं डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए जिनमें दो छक्के और पांच चैके शामिल थे। इससे पूर्व आस्ट्रेलिया ने हालांकि टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड का यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। आस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और टेªविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की बड़ी साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते आस्ट्रेलिया की टीम ने महज नौ ओवरों में ही 100 रन बना लिए। टेªविस हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाए जिनमें 10 चैके और सात छक्के शामिल थे। इनका स्ट्राइक रेट 162.69 रहा। वहीं वार्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए जिनमें पांच चैके और छह छक्के लगाए। इनका स्ट्राइक रेट 125.61 रहा। जोश इंग्लिस ने 27 गेंदों 38 रन जबकि कप्तान पैट कंमिन्स ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 37 रन बनाए जिनमें चार छक्के और दो चैके शामिल थे। मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ ने 18-18 रनों का योगदान दिया।
उधर न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर ग्लैन फिलिप्स और ट्रैंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिचल सैंटनर को दो जबकि जेम्स नीशम को एक विकेट मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील