रणजी ट्राॅफी : हिमाचल ने उत्तराखंड पर दर्ज की बड़ी जीत, एक पारी और 97 रनों से दी शिकस्त

 


धर्मशाला, 14 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और उत्तराखंड के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप बी मैच में मेजबान हिमाचल ने उत्तराखंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। हिमाचल ने एक पारी ऑफ 97 रनों से उत्तराखंड को शिकस्त देकर पूल टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। हिमाचल की इस बड़ी जीत के चलते उसके सात अंक हो गए हैं और टेबल पर सबसे ऊपर पंहुच गया है।

मैच के सोमवार को चौथे व अंतिम दिन हिमाचल के दिवेश शर्मा की शानदार गेंदबाजी के चलते उत्तराखंड की पूरी टीम दूसरी पारी में भी 267 रनों पर आलआउट हो गई। दिवेश शर्मा ने इस मैच की दूसरी पारी में पंजा खोला। उन्होंने उत्तराखंड पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्हें इस मैच में आठ विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

उधर उत्तराखंड की दूसरी पारी में सिर्फ कप्तान रविकुमार समर्थ और युवराज चौधरी ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने शतक और अर्धशतकीय पारियां खेली। कप्तान ने शतक जमाते हुए 112 रनों की पारी खेली। वहीं युवराज ने 88 रनों की पारी खेली। इनके अलावा उत्तराखंड के अन्य बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होते रहे। हिमाचल की ओर से दिवेश शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि अन्य पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

बीते 11 अक्टूबर को शुरू हुए रणजी ट्राफी के चार दिवसीय इस मैच में हिमाचल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 663 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी। वहीं दूसरी ओर बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी उत्तराखंड की पूरी टीम पहली पारी में 299 पर आलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर हिमाचल की 364 रन की बढ़त के चलते उत्तराखंड को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करनी पड़ी लेकिन इस बार भी पूरी टीम 267 पर आउट हो गई और इस तरह हिमाचल ने यह मैच एक पारी और 97 रनों से जीतकर सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में सबसे ऊपर जगह बना ली।

इससे पूर्व हिमाचल की ओर से पहली पारी की बल्लेबाजी में एक दोहरा शतक और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया