52वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्टस एवं डयूटी मीट: सेंट्रल रेंज का रहा दबदबा
धर्मशाला, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस मैदान धर्मशाला आयोजित तीन दिवसीय 52वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्टस एवं डयूटी मीट का वीरवार को समापन हो गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए तथा प्रतियोगिता में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। तीन दिनों तक चली इस पुलिस स्पोर्टस एवं डयूटी मीट में 20 तरह की खेल गतिविधयों का आयोजन हुआ जिसमें सेंट्रल रेंज का दबदबा रहा। वहीं उत्तरी रेंज से कांस्टेबल दिनेश कुमार पुरूष वर्ग में जबकि सेंट्रल युनिट की लांसनायक रजनी पठानिया बेस्ट महिला एथलीट बनी।
इसके अलावा क्रिकेट में दक्षिणी रेंज, बैडमिंटन के पुरूष वर्ग में उत्तरी रेंज, बैडमिंटन के महिला वर्ग में सेंट्रल रेंज ताइक्वांडों के पुरूष वर्ग में दक्षिणी रेंज, ताइक्वांडों के महिला वर्ग में दक्षिणी रेंज, बाॅस्केटबाल में, बाॅलीबाॅल में और हाॅकी में सेंट्रल रेंज, फुटबाल और हैंडबाल में उत्तरी रेंज, कबड्डी में सेंट्रल युनिट, ऐथलेटिक्स में सेंट्रल रेंज, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्तरी रेंज, डयूटी टीम में ओवरआॅल बेस्ट टीम सेंट्रल युनिट, खेल एंव ऐथलेटिक्स में सेंट्रल रेंज बेस्ट टीम घोषित की गई।
वहीं पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिता के बैडमिंटन में डीएसपी द्वीतीय वाहिनी सकोह अजय कपूर जबकि महिला वर्ग में डीएसपी जिला मुख्यालय धर्मशाला निशा और लाॅन टैनिस में डीआईजी नोर्थ रेंज अभिषेक दुल्लर और एसपी शमशेर सिंह विजेता बने।
52वीं मिहाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्टस एवं डयूटी मीट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यह राज्य के पुलिस कर्मियों के बीच टीम वर्क को विकसित करने के साथ ही उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना को भी विकसित और मजबूत करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश संगठित अपराध की चुनौतियों का समाना कर रहा है और राज्य पुलिस इससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने इस आयोजन के लिए राज्य पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
वहीं इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस कर्मचारियों की सामान्य दिनचर्या बहुत कठिन और चुनौतियों से भरी रहती है। इस तरह के आयोजनों से उन्हें टीम भावना और शारीरिक तौर पर चुस्त दुरूस्त रहने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस इन्ही आयोतनों की बजह से राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील