आईपीएल : पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाजी का निर्णय
May 5, 2024, 16:00 IST
धर्मशाला, 05 मई (हि.स.)। धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई के बीच खेले जा रहे हैं मुकाबले में पंजाब में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान पंजाब ने शाम को ड्यू फैक्टर के चलते पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। वहीं अगर मैच को लेकर बात करें तो इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शन जुट रहे हैं। खासकर धोनी का क्रेज लोगों को स्टेडियम के भीतर बड़ी संख्या में खींच रहा है।
पंजाब का होम ग्राउंड होने के बाबजूद धर्मशाला में पीली जर्सी वाले दर्शक अधिक दिख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील