आईसीसी चेयरमैन ने भी उठाया ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच का लुत्फ
Oct 28, 2023, 18:50 IST
धर्मशाला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला में आईसीसी विश्व कप के शनिवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद रहीं। धर्मशाला को मिले पांच मैचों में से आज यह आखिरी मैच था जिसे देखने के लिए आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बारक्ले भी यहां पंहुचे हुए थे। इसके साथ ही हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने भी स्टेडियम पंहुचकर मैच का लुत्फ लिया।
आईसीसी चेयरमैन ने आईपीएल अरूण धूमल और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के साथ बैठकर आईसीसी चेयरमैन ने मैच का मजा लिया। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन ने भी क्रिकेट स्टेडियम की खुबसूरती की खूब तारीफ की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील