वीमेन सीनियर इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता : नार्थ जोन टीम में हिमाचल से दो महिला खिलाड़ियों का चयन

 










धर्मशाला, 13 मार्च (हि.स.)। बीसीसीआई वीमेन सीनियर इंटर जोनल मल्टी डे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नार्थ जोन टीम में हिमाचल से दो महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस टीम में हिमाचल की सुषमा वर्मा और नीना चौधरी का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 मार्च से 12 अप्रैल तक पुणे में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एचपीसीए की ट्रेनर वीना पांडये को नार्थ जोन टीम का ट्रेनर नियुक्त किया गया है।

प्रतियोगिता में 28 से 30 मार्च तक ईस्ट जोन का मुकाबला नार्थ ईस्ट जोन के बीच पहला क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच 28 से 30 मार्च तक खेला जाएगा। इसके बाद पहला सेमीफाइनल नार्थ जोन और पहला क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम के साथ जबकि साउथ जोन का मुकाबला दूसरा क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम के तीन से पांच अप्रैल तक खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मैच नौ से 12 अप्रैल के बीच होगा।

उधर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों को एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने एसोसिएशन की तरफ से शुभकामनाये दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील