पहली बार लखनऊ में रविवार से होने जा रहा जूनियर हाकी नेशनल चैंपियनशिप, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ में पहली बार हाकी इंडिया के
तत्वावधान में जूनियर मेंस इंटर जोन नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। एक
सितम्बर से शुरू हो रहे इस चैपियनशिप का उद्घाटन शाम को छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा
उद्घाटन करेंगे।
इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों को छह जोन में बांटा गया
है और छह टीमें भाग लेंगी। सात सितम्बर तक पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम
में होने वाली प्रतियोगिता का दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। प्रदेश की
राजधानी में प्रथम बार आयोजित हो रही 14वीं हाकी इंडिया कांग्रेस की बैठक की पूर्व
संध्या पर शनिवार को मुख्यमंत्री अपने आवास पर देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए
प्रतिनिधियों का सम्मान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय