डॉ. उपेन्द्र सिंह तोमर हॉकी पुरुष चैंपियनशिप के पर्यवेक्षक नियुक्त

 




झांसी, 14 जनवरी (हि.स.)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मेजर ध्यान चंद शारीरिक शिक्षण संस्थान में कार्यरत सह आचार्य डॉ. उपेन्द्र सिंह तोमर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष चैंपियनशिप का पर्यवेक्षक नामित किया है। उक्त प्रतियोगिता 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. उपेन्द्र सिंह तोमर राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी हैं तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किये गये हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, रजिस्ट्रार ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा शारीरिक शिक्षण संस्थान के संकाय सदस्यों ने डॉ. तोमर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। बुधवार काे उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के खेल एवं शैक्षणिक नेतृत्व की उत्कृष्टता को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया