जय प्रकाश ने की शानदार बल्लेबाजी, सीएसडी सहारा ने जीता मैच
लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी ने चंदन इलेवन को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में जय प्रकाश गुप्ता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ग्यारह चौका और एक छक्का की मदद से 69 बाल पर 80 रन बनाये।
चंदन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विशाल लाम्बा ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं गौरव खन्ना ने सर्वाधिक 28 रन बनाये, जबकि वैभव मात्र चार रन पर आउट हो गये। सौरभ सिंह शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं अर्चित पांडेय ने 21 रन का योगदान दिया। सहारा की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 134 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। सहारा के बल्लेबाजी की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज करन शुक्ला मात्र छह रन बनाकर आउट हो गये, जबकि दूसरे क्रम के बल्लेबाज अंकित दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये। टीम के कप्तान जय प्रकाश गुप्ता ने शानदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाये। वहीं आशुतोष ने 40 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश