टेनिस : उप्र के कौस्तुभ ने कर्नाटक के सिद्धार्थ को दी मात, पं. बंगाल के नमन ने उप्र के अयान को हराया
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। आइटा चैंपियनशिप सिरीज
टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 और अंडर-12 का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। दोनों
वर्गों में 15 मैच खेले गये, जिसमें जमकर खिलाड़ियों ने पसीने बहाये। पुरुष अंडर-14
प्री-क्वार्टर मैच में टाप वरियता प्राप्त उप्र के कौस्तुभ सिंह ने कर्नाटक के सिद्धार्थ
कंडुकुरी को सीधे मुकाबले में हरा दिया।
मिनी स्टेडियम विजयंत खंड में हुए मुकाबले में
कौस्तुभ ने सिद्धार्थ को 6-1, 6-0 से मात दी। वहीं उप्र के वैभव सरोज ने उप्र के ही
युवराज सिंह को सीधे मुकाबले में 6-1, 6-1 से हरा दिया। वहीं चौथे वरियता प्राप्त पश्चिम
बंगाल के नमन अख्तर ने उप्र के अयान यादव को कठिन मुकाबले में 3-6, 6-2, 10-7 से हरा
दिया।
वहीं मध्य प्रदेश के आराध्य मिश्रा ने उप्र के
मो. आरिज ने सीधे मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराया। वहीं तीसरे वरियता प्राप्त अर्जुन
शर्मा ने उप्र के ही ध्रुव सिंह ने 7-5, 5-7, 10-7 से हराया। वहीं बिहार के अविनाश
राय ने उप्र के आयुष्मान पाठक को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-4 से हरा दिया।
वहीं
ब्वायज अंडर-12 प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में महाराष्ट्र के अर्जुन मुर्थी ने उप्र के
आर्यन गर्ग को सीधे मुकाबले में 6-4, 6-0 से हरा दिया। वहीं उप्र के आदित्य यादव ने
उप्र के ही शिवांश सिंह को 6-3, 6-1 से मात दे दी। कर्नाटक के सिद्धार्थ कंडुकुरी ने
उप्र के पाविथ सिंह सीधे मुकाबले में 6-0, 6-0 से हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा