इजरायली बास्केटबॉल सुपर लीग फिर से शुरू, स्टेडियम में 1,000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति
Nov 29, 2023, 09:24 IST
जेरूसलम, 29 नवंबर (हि.स.)। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण 7 अक्टूबर को निलंबित होने के बाद इजरायली बास्केटबॉल सुपर लीग मंगलवार शाम से फिर से शुरु हो गई है। हालांकि लीग के हर मैच में अधिकतम 1,000 दर्शकों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति है।
इससे पहले इजरायली बास्केटबॉल सुपर लीग प्रशासन (बीएसएल) ने सुरक्षा की स्थिति के कारण, यह भी फैसला किया था कि पूरे सीजन में विदेशी खिलाड़ी ट्रांसफर की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।
बता दें कि इजरायल-और हमास संघर्ष के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी इजरायली टीमों को छोड़ दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील