इंडिया सुपर लीगः ब्लूज ने की शानदार वापसी और गौर्स को ड्रा पर रोका
बेंगलुरू, 14 दिसंबर (हि.स.)। बेंगलुरू एफसी (ब्लूज) ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के डबल हेडर के शुरुआती मुकाबले में एफसी गोवा (गौर्स) को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। एफसी गोवा के लिए सेंटर-बैक संदेश झिंगन ने 7वें और डिफेंसिव मिडफील्डर साहिल टवोरा ने 66वें मिनट में गोल किए, जबकि बेंगलुरू एफसी की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने 71वें और स्थानापन्न अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने 83वें मिनट में गोल दागे। ऑस्ट्रेलियाई राइट-विंगर रयान विलियम्स को एक गोल करने और दाहिने फ्लैंक पर दमदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज ब्लूज द्वारा शानदार वापसी करके ड्रा खेलने पर स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे। बेंगलुरू एफसी 12 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और दो हार से 24 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष पर आ गई है। वहीं, गौर्स द्वारा दो गोलों की बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज जरूर निराश होंगे। एफसी गोवा 11 मैचों में पांच जीत, चार ड्रा और दो हार से 19 अंक लेकर पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
मैच का पहला गोल 7वें मिनट में आया, जब सेंटर-बैक संदेश झिंगन ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिनी तरफ साइड लाइन के करीब अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर सर्बियाई विंगर डेजन ड्रेजिक ने क्रॉस डालकर गेंद को हवाई रास्ते से बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जहां नियर पोस्ट पर खिलाड़ियों की भीड़ के बीच मौजूद संदेश ने हैडर किया और गेंद टिप्पा खाकर राइट पोस्ट पर लगने के बाद गोल लाइन पार कर गई जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने अपने बायीं डाइव जरूर लगाई लेकिन वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए।
66वें मिनट में डिफेंसिव मिडफील्डर साहिल टवोरा ने मेजबानों की डिफेंसिव गलती का फायदा उठाकर गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को 2-0 कर दिया। बायीं तरफ से मिली थ्रो-इन पर बॉक्स के अंदर आई गेंद को नौरेम रोशन सिंह सही ढंग से क्लीयर नहीं करा पाए और बॉक्स के बाहर कप्तान सुनील छेत्री भी उसे ढंग से नहीं संभाल पाए। लिहाजा गेंद पहुंची साहिल के पास और वहीं से उन्होंने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
71वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने गोल करके बेंगलुरू एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। अटैकिंग मिडफील्डर विनीथ वेंकटेश ने अटैकिंग थर्ड से गेंद को हल्के से चिप करके बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जहां दौड़ कर पहुंचे रयान ने दाहिनी तरफ से करारा राइट फुटर शॉट लगाया और गेंद गोलकीपर रितिक तिवारी के पैरों के बीच से निकलकर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर चली गई।
83वें मिनट में बेंगलुरू एफसी ने स्थानापन्न अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज के गोल से बराबरी हासिल करके स्कोर 2-2 कर दिया। डियाज से थ्रू-पास पाने के बाद रयान विलियम्स ने बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ से पहला प्रयास किया, जिस पर गेंद लेफ्ट पोस्ट से लगने के बाद रोशन सिंह के पास पहुंची, जिन्होंने बायीं तरफ से गेंद को माइनस करके सेंटर किया और फिर डियाज ने दाहिने पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को गोल पोस्ट के अंदर भेज दिया जबकि गोलकीपर रितिक तिवारी के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
पहला हाफ एफसी गोवा के नाम रहा, क्योंकि गौर्स ने सेंटर-बैक संदेश झिंगन के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, एफसी गोवा 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 57 फीसदी रहा। उसकी ओर से छह प्रयास किए गए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रहे, लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 43 फीसदी कब्जा रखने वाले गौर्स ने तीन प्रयास किए और एक शॉट टारगेट पर रखा, जिस पर गोल आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय