आईएसएल 2024-25: बीसी जिंदल ग्रुप ने हैदराबाद एफसी का किया अधिग्रहण

 


नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। बीसी जिंदल समूह के अंतर्गत जिंदल फुटबॉल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी का अधिग्रहण कर लिया है।

यह अधिग्रहण बीसी जिंदल समूह का भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र में पहला उद्यम है, जिसमें समूह का समग्र ध्यान भारत में खेलों के आकांक्षात्मक मूल्य को बढ़ाने और युवा भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर विकसित होने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करने पर है।

नवाबों के नाम से मशहूर हैदराबाद एफसी की टीम 19 सितंबर को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

27 अगस्त, 2019 को स्थापित, हैदराबाद एफसी ने 2021-22 सीज़न में आईएसएल खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई, जहां उसने एक रोमांचक फाइनल में केरल ब्लास्टर्स पर जीत हासिल की थी। क्लब अपने घरेलू खेल हैदराबाद के जीवंत उपनगर गाचीबोवली में स्थित जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेलता है।

नए स्वामित्व की ओर से हैदराबाद एफसी के प्रवक्ता ने कहा, हैदराबाद एफसी के साथ खेल में हमारा उद्यम भारतीय फुटबॉल के सामने आने वाली बाधाओं को उजागर करने और उनका समाधान करने की इच्छा से प्रेरित है। हमारा लक्ष्य घरेलू प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और भारत में इस खूबसूरत खेल के विकास को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा, हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जहां भारतीय खिलाड़ी उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे और हम उस दिन का सपना देखते हैं जब भारत फीफा विश्व कप के फाइनल में भाग लेगा। यह वह दृष्टि है जो भारतीय फुटबॉल में हमारे प्रयासों का मार्गदर्शन करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे