रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में पूरे किये 100 कैच, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पांचवे खिलाड़ी

 


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के दौरान लीग में अपने 100 कैच पूरे कर लिए।

जडेजा ने सोमवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में दो कैच लिए और तीन विकेट झटके, जिसकी बदौलत केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।

मैच में इन दो कैचों के साथ ही जडेजा ने लीग में अपने 100 कैच पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केकेआर की पारी की पहली ही गेंद पर, फिलिप साल्ट का कैच पकड़ा और फिर 20वें ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का डीप मिडविकेट पर आसान सा कैच लपका।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली 242 मैचों में 110 कैच के साथ सबसे आगे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार सुरेश रैना 205 मैचों में 109 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड 189 मैचों में 103 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले हफ्ते, दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई की जीत के दौरान रोहित आईपीएल में 100 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने झाय रिचर्डसन का कैच पूरा किया, जो प्रतियोगिता के अपने 247वें मैच में उनका 100वां कैच था।

मैच की बात करें तो तुषार देशपांडे (4 ओवर, 33 रन 3 विकेट), मुस्तफिजुर रहमान (4 ओवर, 22 रन 2 विकेट) और रवींद्र जडेजा (4 ओवर, 18 रन 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले केकेआर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोका। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (58 गेंद, नाबाद 67 रन, 9 चौके) और शिवम दुबे (18 गेंद, 28 रन, 1 चौका, 3 छक्का) की बेहतरीन पारियों की बदौलत सीएसके ने केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील