आईपीएल नीलामी : हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा, पॉवेल 7.40 करोड़ में राजस्थान में हुए शामिल
दुबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए दुबई में चल रहे खिलाड़ियों की नीलामी में एकदिनी विश्व कप के फाइनल में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रूपए में खरीदा है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को 7 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।
हेड के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये से बोली शुरू की, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ा दिया। ये दोनों टीमें 4 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाती रहीं, लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मारी।
वहीं, रोवमैन पॉवेल के लिए राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गहन बोली युद्ध के बाद, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को 7.40 करोड़ में खरीदा। इनके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं, आश्चर्यजनक रूप से स्टीव स्मिथ, रीले रूसौ, मनीष पांडेय और करूण नायर को खरीददार नहीं मिले।
बता दें कि पहली बार विदेश में आयोजित की जा रही आईपीएल 2024 खिलाड़ी नीलामी में दुबई के कोका कोला एरिना में अधिकतम 77 स्लॉट के लिए 332 क्रिकेटरों की बोली लग रही है। इसके अलावा, यह पहली बार है कि प्रशंसक स्टैंड से इवेंट को लाइव देख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील