आईओसी ने एथलीट आयोग चुनाव के लिए की 32 उम्मीदवारों की घोषणा

 


पेरिस, 30 नवंबर (हि.स.)। अगले साल 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में आईओसी एथलीट आयोग (एसी) के लिए 32 एथलीट चुनाव लड़ेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 15 खेलों के 18 महिला और 14 पुरुष एथलीटों के पूल में से चार पदों पर चुनाव होना है।

आईओसी ने कहा कि पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी एथलीट ओलंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक गांवों में एथलीट365 हाउस में मतदान करने के पात्र हैं।

वोट की निगरानी और प्रमाणीकरण आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक द्वारा नियुक्त चुनाव समिति द्वारा किया जाएगा।

आईओसी एसी में अधिकतम 23 सदस्य होते हैं, जिनमें 12 सदस्य सीधे उनके साथियों द्वारा चुने जाते हैं और अधिकतम 11 नियुक्त होते हैं - जिनका कार्यकाल आठ साल का होता है। मतदान प्रत्येक ओलंपिक खेलों में होता है, जिसमें प्रत्येक ग्रीष्मकालीन खेलों में चार सदस्य चुने जाते हैं, और प्रत्येक शीतकालीन खेलों में दो सदस्य चुने जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील