सूरज ने की धुआंधार बल्लेबाजी, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने जीता मैच

 


लखनऊ, 26 अप्रैल (हि.स.)। काल डेक्थ्लान फ्लैक्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने गुलमोहर क्रिकेट क्लब को 184 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में सूरज कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाये।

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गवांकर 261 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने 13 चौका और दो छक्का की मदद से 28 बाल पर 73 रन बनाये। वहीं अंकित सिंह ने पांच चौका और पांच छक्का की मदद से 23 बाल पर 59 रन बनाये, जबकि सूरज सैनी ने 9 चौका और चार छक्का की मदद से 44 बाल पर 89 रन का योगदान दिया। वहीं गुलमोहर क्रिकेट एकेडमी की टीम 77 रन ही बना सकी और इंटरनेशनल ने 184 रन से मैच को जीत लिया। गुलमोहर के सलामी बल्लेबाज सर्वेश पटेल मात्र 36 रन बना सके।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप