चंदन ने की शानदार बल्लेबाजी, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने जीता मैच
लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने फोरेन्सिस क्रिकेट क्लब को कड़े मुकाबले में 18 रन से हरा दिया। इस मैच में इंटरनेशनल के सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने छह चौका और दो छक्का की मदद से 65 रन बनाये।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 188 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 65 रन का योगदान दिया। वहीं विवेक आनंद मात्र दो रन पर आउट हो गये, जबकि यशवर्धन ने 38 रन का योगदान दिया। जितेन्द्र कुमार और मनीष कुमार ने 13-13 रन बनाये। सुरज कुमार ने 19 रन बनाये। फोरेसिंस क्रिकेट क्लब की टीम 170 रन बनाकर ही आउट हो गयी और इंटरनेशनल ने मैच को 18 रन से जीत लिया। फोरेसिंस के ललित कुमार ने सर्वाधिक 41 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप