चंदन ने की शानदार बल्लेबाजी, इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
लखनऊ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने आर.के.बी. क्रिकेट क्लब को 121 रन से हरा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका और तीन छक्का की मदद से 93 रन बनाये।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गवांकर 237 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल ने आठ चौका और तीन छक्का की मदद से 107 बाल पर सर्वाधिक 93 रन बनाये। वहीं दिव्यांशु सिंह ने 51 रन का योगदान दिया, जबकि अंकित ने 30 रन बनाये। आरकेबी की टीम 237 रन का पीछा करते हुए 116 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और इंटरनेशनल ने 121 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज परवेज अख्तर 20 रन पर ही आउट हो गये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन