अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी की मदद के लिए आगे आया इनरव्हील क्लब

 








हरदोई, 14 फरवरी (हि. स.) । इनरव्हील क्लब हरदोई डीओडी आज अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी की मदद के लिए आगे आया। क्लब को जानकारी मिली कि रुचि का सेलेक्शन 20 से 25 फरवरी के मध्य होने वाली थाईलैंड में आयोजित हो रही पैरा बैडमिन्टन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है। यह जानकारी भी हुई कि खिलाड़ी की पारिवारिक स्थिति अच्छी न होने के कारण टिकट के पैसे खिलाड़ी के पास नहीं थे। इस मौके पर क्लब द्वारा रुचि को 11000 रू दिए गए ताकि कुछ मदद हो सके। रुचि दिव्यांग हैं और वे व्हील चेयर कैटेगरी में खेलती हैं। रुचि की नेशनल रैकिंग वर्तमान में 3 व विश्व रैकिंग 23 है। उन्हें खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल भी मिला है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रागिनी तिवारी, चार्टर प्रेसिडेंट व जेडपीसी चित्रा बाजपेई, ट्रेजरार पारुल तिवारी, क्लब सदस्य हरप्रीत कौर एडवोकेट व माधुरी मिश्रा उपास्थित रहीं।

हिंदुस्थान समाचार/ अंबरीष

/बृजनंदन