अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में विंग्स का सामना वॉरियर्स से
देहरादून, 16 मार्च (हि. स.)। अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में रविवार को विंग्स का सामना वॉरियर्स से होगा। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विंग्स ने डेंजर को 19 रन से और दूसरे सेमीफाइनल में वॉरियर्स ने हरिकेन को 5 विकेट से शिकस्त दी।
शनिवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच सचिवालय विंग्स और डेंजर के बीच 18-18 ओवरों का खेला गया।
विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 18 ओवरों में 05 विकेट पर 124 रन बनाए। सुंदर ने 51 और अजीत 38 रन बनाए। डेंजर की तरफ से गेंदबाजी में अमित तोमर ने 03 और फाजिल ने 02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई। नूर ने 28, मनोज ने 19 रन बनाए। दिनेश ने 03 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सुंदर को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच अमित तोमर को दिया गया।
दिन का दूसरा सेमीफाइनल वॉरियर्स और हरिकेन के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया। हरिकेन की टीम 14.3 ओवरों में 93 पर ऑल आउट हो गई। रवि ने 18, अनुज और विनोद ने 17-17 रन बनाए। पवन असवाल ने 04 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम ने 14.4 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जितेंद्र ने 28 और सचिन ने 24 रन बनाए। ओमीश ने 2, विनोद, सुनील और अनुज ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच पवन असवाल को दिया गया,जबकि फाइटर ऑफ द मैच ओमीश को दिया गया।
रविवार सुबह महिला वर्ग के फाइनल में सचिवालय रॉयल चैलेंजर का सचिवालय एवेंजर्स से होगा, जबकि पुरुष वर्ग में सचिवालय विंग्स का सामना वॉरियर्स से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील