अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी: डेंजर, ए, लायंस और वॉरियर्स ने दर्ज की जीत

 


देहरादून, 5 मार्च (हि.स.)। अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दूसरे दिन मंगलवार को डेंजर, ए, लायंस और वॉरियर्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में आज खेले गए पहले मैच में सचिवालय डेंजर ने सचिवालय विंग्स को 19 रनों से हराया। टीम डेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 158 रन बनाए। डेंजर की ओर से अरविंद राणा ने 23 और उमराव गुसाईं ने 22 रन बनाए बनाए। सचिवालय विंग्स की तरफ से शिवेंद्र और दिनेश ने 2- 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी। विंग्स की ओर से सुंदर ने 46 और अरुण ने 32 रन बनाए। वहीं, डेंजर की ओर से फाजिल ने 5 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मुहम्मद फाजिल को दिया गया।

बलूनी ग्राउंड पर खेले गए दिन के दूसरे मैच में ए ने क्लासिक को 65 रन से हराया। मैच में ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। आशुतोष विमल ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए, वहीं, टिकराज ने 48 रन बनाए। क्लासिक की ओर से शीशपाल ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम 137 रनो पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सुशील बिष्ट ने 47 रन बनाए, जबकि ए के लिए टिकराज ने 3 और टी एच खान ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच टिकराज को दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दिन के तीसरे मैच में लायंस ने राइजिंग को 7 विकेट से हरा दिया। राइजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 98 रन बनाए। अनूप ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। लायंस के लिए संदीप ने कुल 3 विकेट लिए।

जवाब में लायंस ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मदन ने शानदार 41 और सोमपाल ने 30 रन बनाए। राइजिंग के लिए ऋषभ बेलवाल ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मदन को दिया गया।

बलूनी ग्राउंड पर खेले गए दिन के चौथे और आखिरी मैच में वॉरियर्स ने सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। सुपरकिंग्स की ओर से सुनील दास ने शानदार 47 रन बनाए। वहीं, वॉरियर्स के लिए अजीत शर्मा ने 2 विकेट लिए।

जवाब में वॉरियर्स ने 17 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जितेंद्र ने 42 और अशोक ने 50 रन बनाए। नवीन और अमीन सिंह ने 2_ 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र सिंह को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील