अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी : पैंथर और रॉयल स्ट्राइकर्स ने दर्ज की जीत

 


देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। देहरादून के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) के तहत शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में टीम पैंथर ने सचिवालय ए को 44 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में रॉयल स्ट्राइकर्स ने क्लासिक को 4 रन से हरा दिया।

पहले मैच में टीम पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन बनाए। टीम की ओर से प्रमोद ने 36 और अंकुश ने 33 रन बनाए। सचिवालय ए की तरफ से गेंदबाजी में टिकराज ने सबसे अधिक 03 विकेट लिए।

133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम कुल 18.4 ओवरों में 89 रन पर ही ढेर हो गई। पैंथर ने यह मैच 44 रन से जीत लिया। सचिवालय ए की तरफ से आशुतोष विमल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।

पैंथर की ओर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए प्रमोद और अंकुश ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रमोद को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अंकुश को दिया गया।

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में दिन का दूसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर्स एवं क्लासिक के बीच खेला गया। रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से चंदन बिष्ट ने 72 रन और पुष्पेंद्र लटवाल ने 50 रन की शानदार पारी खेली। क्लासिक की ओर से शीशपाल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

इसके बाद 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई। टीम की ओर परमजीत सिंह ने 77 रनों की अच्छी पारी खेली। परमजीत के अलावा नीरज गिरी ने 23 रन का योगदान दिया।

रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से अमित रावत, पुष्पेंद्र, मुकुल और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर चंदन बिष्ट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड परमजीत सिंह को दिया गया।

शनिवार को अश्मित क्रिकेट अकादमी में वरिष्ठ निजी सचिव एवं सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब की संपादक शारदा शर्मा एवं उनके पति अनिल शर्मा, जो कि सचिवालय एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं, ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/पवन