इंडोनेशिया ओपन 2024: लक्ष्य सेन, सुमीत-सिक्की की जोड़ी दूसरे दौर में, किरण जॉर्ज बाहर

 




जकार्ता, 4 जून (हि.स.)। स्टार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां जापान के कांता सुनेयामा पर सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सेन ने शुरुआती दौर के मुकाबले में सुनेयामा को 21-12, 21-17 से शिकस्त दी, यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।

फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में लगातार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले सेन का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के सातवें वरीय एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

हालांकि, किरण जॉर्ज पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए, किरण को चीनी खिलाड़ी हांग यांग वेंग ने 11-21, 21-10, 22-20 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में विंसन चियू और जेनी गाई की अमेरिकी जोड़ी को 18-21, 21-16, 21-17 से हराया।

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग तथा इंडोनेशिया की रेहान नौफल कुशारजंतो और लिसा आयु कुसुमावती की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील