अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार से

 


जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

डाक सेवाएं (मु) निदेशक अनुब्रता दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर सुबह नौ बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पोस्टमास्टर जनरल दक्षिणी क्षेत्र अजमेर संजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं निदेशक राजस्थान क्रिकेट एकेडमी जयपुर पंकज सिंह होंगे। वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह भी जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में ही खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर सचिन किशोर होंगे।

इस डाक क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग लेंगी, जिसमें मेजबान राजस्थान के अलावा असम, आंध्रप्रदेश, दिल्ली झारखण्ड, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उडीसा, पंजाब, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगना, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर है। इस तरह से देश भर से डाक क्रिकेट खेलने वाले 321 खिलाडियों का महाकुंभ जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा।

यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट पद्वति पर एवं फाइनल के अलावा तीसरे स्थान सहित लगभग 25 मैच होंगे, जिसमे फाइनल 2 सेमीफाइनल, 4 क्वार्टर फाइनल एवं लगभग 18 लीग मैच होगे। इस बार राजस्थान टीम की कप्तानी पूर्व रणजी कप्तान विनीत सक्सेना कर रहे हैं, जो टुर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे उनके नाम 129 रणजी मैच खेलने में दर्ज है। इसके अतिरिक्त राजस्थान की टीम में दुबई में आयोजित आईपीएल के खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह भी भाग ले रहे हैं। पूर्व रणजी खिलाडी अजीम अख्तर, नरेश गहलोत, रजत छपरवाल एवं वर्तमान रणजी टीम के सदस्य सौरभ चौहान भी राजस्थान डाक क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। इस बार की देश भर से आयी हुई डाक क्रिकेट टीम में गुजरात की टीम भी रणजी एवं आईपीएल के खिलाड़ियों से सजी हुई है जिनमें मेहुल पटेल, रणजी प्लेयर ध्रुब रावल रणजी प्लेयर चिराग जोनी रणजी प्लेयर खेल रहे है। वहीं असम में रणजी प्लेयर प्रीतम नाथ, पश्चिम बंगाल में ज्योजती बसु एवं आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सदस्य अखलाक अहमद क्रिकेट प्रेमियों के लिए आइकन होगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप